A First-Of-Its-Kind Magazine On Environment Which Is For Nature, Of Nature, By Us (RNI No.: UPBIL/2016/66220)

Support Us
   
Magazine Subcription

लोहिया पार्क में हरियाली अड्डा लखनऊ का हुआ शानदार मीटअप

TreeTake is a monthly bilingual colour magazine on environment that is fully committed to serving Mother Nature with well researched, interactive and engaging articles and lots of interesting info.

लोहिया पार्क में हरियाली अड्डा लखनऊ का हुआ शानदार मीटअप

लोहिया पार्क गोमती नगर लखनऊ के सुंदर वातावरण में परिवारों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे के साथ यादगार पल साझा किए...

लोहिया पार्क में हरियाली अड्डा लखनऊ का हुआ शानदार मीटअप

Green Update
लखनऊ के लोहिया पार्क, गोमती नगर, में २० दिसंबर  को एक शानदार फैमिली पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से आए परिवारों  ने भाग लिया। इस पिकनिक का उद्देश्य परिवारों को एक साथ लाना और उन्हें प्रकृति के करीब ले जाना था। लोहिया पार्क गोमती नगर लखनऊ के सुंदर वातावरण में परिवारों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे के साथ यादगार पल साझा किए।लखनऊ में हुआ गार्डनिंग प्रेमियों का यह पिकनिक वाकई शानदार रहा। इस बार पिकनिक मे करीब ५० से ज्यादा प्लांट लवर्स आए थे। पिकनिक में विभिन्न प्रकार के गेम्स, अंताक्षरी, सिंगिंग, डांसिंग,प्लांट क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और बड़ों ने भाग लिया। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के खाने और पेय का भी आयोजन किया गया था। पिकनिक में भाग लेने वाले परिवारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह एक शानदार आयोजन था। उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ का वातावरण और गतिविधियाँ बहुत पसंद आईं। हरियाली अड्डा लखनऊ ग्रुप के संस्थापक राहुल गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस पिकनिक का उद्देश्य परिवारों को एक साथ लाना और उन्हें प्रकृति के करीब ले जाना था। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पिकनिक से परिवारों को एक दूसरे के साथ यादगार पल साझा करने का मौका मिला होगा। मेरा पूरा प्रयास है, लखनऊ के प्लांट लवर्स,  जिन्हें पौधों के लिए जुनूनध्पागलपन है, वो लोग एक साथ आएं। मेरा पूरा विश्वास है, कि इस तरह के पिकनिक हम सब मिलकर आगे भी करते रहेंगे, क्योंकि हरियाली है तो हम है।
 

Leave a comment