Green Update
दिनांक ०९ नवंबर २०२५ को लखनऊ के ऐतिहासिक बेगम हजरतमहल पार्क मे हरियाली अड्डा लखनऊ ग्रुप की प्लांट मीट का आयोजन किया गया. लखनऊ में हुआ गार्डनिंग प्रेमियों का यह मीट-अप वाकई शानदार रहा। शहर के अलग-अलग इलाकों से आए गार्डनिंग लवर्स ने न सिर्फ मिलकर एक खुशनुमा समय बिताया बल्कि प्लांट्स और सीड्स का आदान-प्रदान करके इस मीट-अप को और भी खास बना दिया। प्लांट्स क्विज गेम्स भी हुए और जीतने वालों को बहुत सुन्दर प्लांट गिफ्ट में मिले। सबसे अच्छी बात ये रही काफी यंगस्टर्स भी पहली बार प्लांट मीट में शामिल हुए। उनमें से कई यंग बच्चों ने फोटोग्राफी की कमान संभाली। हरियाली अड्डा के संस्थापक राहुल गिरी गोस्वामी ने कहा कि यह मीट-अप सिर्फ एक इवेंट नहीं था बल्कि गार्डनिंग प्रेम को और मजबूत करने का एक खूबसूरत बहाना था। मेरा पूरा प्रयास है लखनऊ के प्लांट लवर्स जिन्हें पौधों के लिए जुनून है वो एक साथ आएं। मेरा पूरा विश्वास है कि इस तरह के प्लांट मीटउप हम सब मिलकर आगे भी करते रहेंगे क्योंकि हरियाली है तो हम है।
Popular Columns
Tree TakeNov 16, 2025 12:04 PM
प्लांट प्रेमियों का अनूठा मीटअप हुआ लखनऊ में
शहर के अलग-अलग इलाकों से आए गार्डनिंग लवर्स ने न सिर्फ मिलकर एक खुशनुमा समय बिताया बल्कि प्लांट्स और सीड्स का आदान-प्रदान करके इस मीट-अप को और भी खास बना दिया...
More Articles
Tree Take
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पयर्टन सत्र का वन राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
Nov 16, 2025 12:00 PM
Tree Take
Leave a comment