A First-Of-Its-Kind Magazine On Environment Which Is For Nature, Of Nature, By Us (RNI No.: UPBIL/2016/66220)

Support Us
   
Magazine Subcription

Plants & Pets

TreeTake is a monthly bilingual colour magazine on environment that is fully committed to serving Mother Nature with well researched, interactive and engaging articles and lots of interesting info.

Plants & Pets

Plants & Pets

Plants & Pets
ये पौधे प्रदूषित वायु स्वच्छ करते हैं अनंत शेखर मिश्र हम सभी जानते हैं कि पौधे तथा पेड़ हमारे पर्यावरण को ना केवल सुरक्षित करते हैं बल्कि मानव जीवन के लिये शुद्ध प्राणवायु प्रदाता भी हैं। हम अपने घरों को पेड़ पौधों से सजाते हैं तथा यह महसूस करते हैं कि हम प्रकति के नजदीक हैं और यह हमे पर्याप्त मात्रा में शुद्ध वायु प्रदान कर रहें हैं। हमारा यह विश्वास सही भी है लेकिन पेड़ो तथा पौधों के वैज्ञानिक अध्ययन ने यह खोज निकाला है कि कौन से पेड या पौधे मानव जीवन के लिए अत्यन्त लाभकारी है.और यदि हम उन्हे घरों में लगाये तो हमे प्राणदायिनी वायु का अत्यन्त शुद्ध रुप प्राप्त हो सकता है। घरों मे या कमरे के अंदर गमले में पौधो को बनाये रखना एक चतुराईभरा काम है जो आमतौर पर आंतरिक डिजाइनर्स द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन हम नही जानते की यह पत्तों वाले हमारे दोस्त किस प्रकार एक शक्तिशाली फिल्टर के रुप में काम करते हुए हमारे आसपास की वायु के शुद्ध कर देते हैं। वैज्ञानिको के कई अध्ययनों ने यह प्रदर्शित किया है कि कुछ पौधे कमरे में यदि रख दिये जाए तो वे हानिप्रद गैसों जैसे कि फार्मेल्डीहाइड तथा जाइलिन में 89 प्रतिशत तक की कमी कर देते हैं। यदि आप सोचते हैं कि यह खूबसूरत तथा आकर्षक वायु फिल्टर प्रणाली बहुत मंहगी होगी तो यह आश्चर्यजनक होगा कि हमे इनमें से कई को खरीदने की आवश्यकता ही नहीं होगी यह हमारे आसपास ही लगे हुए मिल जाएंगे। यदि आपको या आपके परिवार को एलर्जी, धुँए से परेशानी होती है और आप अपने घर में या कमरे में शुद्ध ताजा तथा स्वचछ् वायु का श्वसन करना चाहते हैं तो निंम्न सात पौधों के बारे में जाने जो हमारे आस पास की वायु को ही शुद्ध नहीं करते हैं तथा यह जाने कि वे किस विशिष्ट प्रदूषक को अपना शिकार बनाते है तथा उन्हें हटाते हैं। डेंड्रोबियम तथा फेलिनोप्सिस आर्किड: आर्किड्स की बड़ी खराब प्रतिष्ठा है कि यह बेहद नाजुक होते हैं तथा इनका उगाना कठिन होता है लेकिन वास्तविकता में यह इसके बिल्कुल उलट हैं। आर्किड वास्तव में अनदेखा किया जाना पसंद करते हैं जबकि लोग उनको अत्याधिक पानी तथा हवा देकर उन्हे खत्म कर देते हैं।आर्किड को ज्यादा पानी या रोशनी की आवश्यकता नहीं है वे सिर्फ साधारण देखभाल ही मांगते हैं।आर्किड वायु में से जाइलिन नामक प्रदूषणकारी तत्व खींच लेते हैं जो गोंद तथा पेंट में पाया जाता है।अतः यह कहा जा सकता है कि वे नये घर में या जीर्णोद्धार किये गये घर के लिए एक अत्यन्त लाभकारी पौधा है जो अन्य पौधों के समान श्वसन करता है तथा रात में आक्सीजन प्रदान करता है। अतः इन्हें शयनकक्ष में रखा जाता है। पाम्स: खजूर या ताड़ परिवार का यह पौधा एरिकेसी या पामी के नाम से भी जाना जाता है। यह बेहद लोकप्रिय है तथा उगाने में आसान है। यह मजबूत घरेलू पौधा उगाने में आसान तथा मानव की भावनाओं को उठाने में सशक्त है इसके साथ ही यह अनाकर्षक स्थलीय वातावरण से ध्यान विचलित करनें में भी सहायक है। इनको प्राकृतिक शुद्ध वायु प्रदाता माना जाता है। पाम्स विशेष रुप से फार्मेल्डीहाइड , बेंजीन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड को हटाता है । विशेष रुप से यदि घर में कोई धूम्रपान करता है तो उस स्थिति में यह बेहद लाभकारी है। पीस लिली: पीस लिली ए के ए स्पाथिफाइलम एक उपयोगी घरेलू पौधा है यदि आप फूलों से प्यार करते हैं लेकिन उन गुलदस्तों को नहीं खरीद सकते हैं जो कुछ दिनों में मुरझा कर मर जाते हैं। स्पाथिफाइलम छांव में तथा 55 डिगरी फैरनहाइट से कम तापामान पर पनपता है। यह हानिप्रद विषैले तत्व जेसे कि एसीटोन, अमोनिया ,बेंजीन, इथाइल एसिटेट ,फार्मेल्डीहाइड, मिथाइल अल्कोहल, ट्राईक्लोरोइथाइलीन, तता जाइलिन को हटाता है। फर्न: फर्न की एक साधारण पौधे के रुप में प्रतिष्ठा है। लेकिन अधिकांश लोग यह नही जानते कि यह एक आकर्षक पौधा है तथा कई युगों से अपना आस्तित्व बनाये रखे हुए है।यह अपनी मुलायम तथा हल्की तथा लम्बी पत्तियों के कारण आकर्षक दिखाई देता है। यह वायु में मौजूद प्रदूषण तत्वों जैसे कि टाउलीन तथा जाइलीन, जो कि कई पेंटों ( रंग) नेल पालिश तथा गोंद में पाये जाते हैं को शोषित करता है। शेफ्लेरा: शेफ्लेरा को अपनी चमकदार, तथा मजबूत प्रतीत होने वाली अंडाकार पत्तियों के कारण आसानी ले पहचाना जा सकता है जो देखने अपनी मोम के समान चमक के कारण अप्राकृतिक प्रतीत होती हैं। पत्तियाँ वास्तव में मजबूत तथा लंबे समय तक जीवित रहने वाली होती है .यदि आप इनके ऊपर की धूल को झाड़ते रहें तथा कभी कभी पोंछते रहें इस कारण इसमें निवेश लाभप्रद होता है। यह देखने में खूबसूरत तो होता ही है साथ यह विषैली गैसे जैसे कि बेंजीन, फार्मेल्डीहाइड तथा टोल्यिन को पाम्स के समान शोषित करलेता है। यह उस घर के लिए उपयोगी है जहां धूम्रपान होता है। एंथ्यूरियम्स: एंथ्यूरियम्स अपने खूबसूरत रंगीन पत्तियों के कारण एक खूबसूरत प्राकृतिक उपहार हैं। गहरे रंग की पत्तियां अमोनिया, फार्मेल्डीहाइड,टोल्यिन तथा जाइलिन को शोषित करता है । अतः यह काम करने के स्थान ( विशेषरुप से फोटोकापीयर्स, प्रिन्टर्स, तथा चिपकाने वाले पदार्थो के पास) रखा जाता है। सांग ऑफ इंडिया ( ड्रेकीना रिफ्लेक्सा): कविता के समान नाम ड्रेकीना रिफ्लेक्सा ( सांग ऑफ इंडिया ) के कारण इसको आसानी से पहचाना जा सकता है। इसकी लंबी हरी नीबुई तथा पीले रंग की पत्ती इसकी पहचान हैं। इसका पौधा उच्च तथा निम्न तापमान में व कम प्रकाश में आसानी से बढ़ता रहता है। यह अनावश्यक फार्मेल्डिहाइड , टौल्यिन तथा जाइलिन को शोषित करता है। पौथोस: पौथोस को सुनहरे तथा दिल के आकार की पत्तियों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है। यह एक मजबूत पौधा है जो कम प्रकाश में तथा ठंडे तापमान में भी जीवित रह सकता है।ष यह घर तथा कार्यालयों को लिए उपयोगी है क्योंकि यह वायु में से कार्बन मोनोआक्साइड तथा फार्मेल्डीहाइड को शोषित करता है। फिलोडेन्ड्रोन्सः फिलोडेन्ड्रांस एक घरेलू पौधा है जिसको बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। इसकी रंगबिरगी पत्तियां आपके बगीचे की शोभा बढ़ा देगीं। यह वायु मे मौजूद जाइलान को शोषित करता है। उपरोक्त सभी पौधो आपके घर को ना केवल खूबसूरत बनाएंगे बल्कि आपके घर की वायु को शुद्ध करके आपको एक स्वस्थ वातावरण देगें।

Leave a comment